हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/पिथौरागढ़। 45 विधानसभा गंगोलीहाट पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र और दौलावलिया ग्राम सभा में युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तराखंड एवं जिला प्रभारी पिथौरागढ़ युवा काँग्रेस हृदयेश कुमार आर्य एवं दौला वलिया के ग्राम प्रधान संदीप कुमार एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा काँग्रेस गंगोलीहाट ललित भण्डारी जी के साथ उक्त क्षेत्रों में काँग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए जनसम्पर्क किया गया। जनसम्पर्क के दौरान काँग्रेस प्रत्याशी खजान चन्द्र गुडडू को स्थानीय जनता द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन प्रेम और स्नेह को देखकर लगता है कि गंगोलीहाट क्षेत्र की जनता निश्चित ही परिवर्तन का मन बना चुकी है।
जनसम्पर्क के दौरान हृदयेश कुमार आर्य, ललित भण्डारी, भूपेन्द्र रौतेला, रवि धानिक, धीरू मेहता, ग्राम प्रधान दौला वलिया संदीप कुमार, पूर्व प्रधान दौला वलिया सुन्दर राम, मनीष कुमार चनयाल, जगत राम, तिल राम, भरत कुमार, अशोक कुमार, संदीप चावला, खीम राम, पंकज अधिकारी, रवि आर्य, अमर पाल संधू, सौरव कुमार, तुषार आर्य, वीर बिष्ट, नीरज भण्डारी, मेहर कुमार, कृष्ण कुमार, अक्षय कुमार समेत तमाम युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिती और अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें