
हल्द्वानी। बरसात के मौसम में अक्सर बरसाती जीवो का खतरा बना रहता है। ऐसे में हमारे वाहनों व घरों में बरसाती जीव दिखते हैं, जिसकी खबरे हमे किसी ना किसी माध्यम से मिलती रहती हैं। एक ऐसा ही मामला हम आपको हल्द्वानी का बताते हैं, जहाँ एक वाहन चालक ने अपने वाहन में एक सांप देखा, जिसे उसने समय रहते पकड़ लिया।
आपको बताते हुए चले कि आज 19 सितंबर सोमवार को गौलापार खेड़ा निवासी पंकज उप्रेती अपनी बाइक से शाम लगभग 4 बजे अपने घर से तिकोनिया चौराहे नैनीताल रोड गया था। जिसके बाद वहां लगभग शाम 7 बजे अपने घर की ओर आ रहा था, तभी रास्ते मे किदवई नगर ख्वाजा मस्जिद के पास उसे अपनी बाइक के हेंडिल के पास कुछ टंगा देखा। तथा बाइक चालक पास में स्थित फैज़ान जनरल स्टोर के स्वामी फैज़ान सिद्दीकी (फैज़ी) की मदद के साथ बाइक के हेंडिल में टंगी चीज़ को देखने लगा, तो बाइक चालक ने देख की उसकी बाइक में एक काफी लंबा साँप का बच्चा लटका है, जिसको समय रहते बाइक के हैंडल से हटाया गया।