हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और नेता विधानमंडल दल पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा के पटल पर 21116.81 करोड़ रुपये का लेखानुदान बजट पेश किया। धामी ने अपने बजट भाषण में कहा कि विधान सभा से पूर्ण बजट पर विस्तृत चर्चा के बाद विधेयक पारित कराने व इसके अधिनियम बनने में समय लग सकता है, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु राज्य की समेकित निधि से धनराशि आहरण की आवश्यकता होगी। इसलिए संविधान के अनुच्छेद 206 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार, मुख्यतः बचनबद्ध मदों के आहरण हेतु प्रथम चार माह का आय-व्ययक (लेखानुदान) सदन में लाया गया है।
धामी ने कहा कि समस्त विभागों से प्राप्त आकड़ों के आधार पर वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु रू0 62468.50 करोड़ का बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके प्रथम चार माह (अप्रैल 2022 से जुलाई 2022) में होने वाले सम्भावित व्यय हेतु पूर्ण बजट का 1/3 भाग लेखानुदान रु. 21116.81 करोड़ (इक्कीस हजार एक सौ सोलह करोड़ इक्यासी लाख) रखा गया है। उन्होंने कहा कि लेखानुदान के अन्तर्गत, कुल व्यय रु. 21116.81 करोड, में राजस्व व्यय के अन्तर्गत रु. 16007.63 करोड़ तथा पूंजीगत व्यय के अन्तर्गत रू०. 5109.18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मंत्रियों के अभी तक पद वितरण न होने के कारण, वित्त मंत्री के रूप में लेखानुदान पेश करने वाले नेता सदन श्री धामी ने कहा कि केंद्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत कुल रू०. 3715 करोड़, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के अन्तर्गत 593 करोड़ रु. एवं नाबार्ड योजनाओं के अन्तर्गत 50. 270 करोड़ का प्रावधान किया गया है जबकि वचनबद्ध व्यय में वेतन और भत्तों के अन्तर्गत 5796 करोड, पेंशन और न्य सेवानिवृत्ति लाभों के अन्तर्गत 2229 करोड़, ब्याज भुगतान के अन्तर्गत 2. 2256 करोड़, ऋण अदायगी के अन्तर्गत 1563 करोड़ रुपये एवं स्थानी कायों को हस्तांतरण के अन्तर्गत कुल 460 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें