हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार सुबह एक वाहन खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये। वाहन में सवार एक व्यक्ति स्वत: खाई से बाहर निकल आया।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज प्रातः 0430 बजे जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से नाकुरी नामक स्थान पर एक वाहन खाई में गिरने के कारण, बचाव कार्य के लिए टीम मांगी गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ पोस्ट, उजेली से मुख्य आरक्षी भरत सिंह के नेतृत्व में बचाव टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन छोटा हाथी नंबर यूके-10सीए-1137 मे 05 लोग सवार थे। यह सभी बोन गांव में हुए शादी समारोह से मालती गांव की ओर जा रहे थे। बीच रास्ते में नाकुरी नामक स्थान पर वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
श्रीमती नेगी ने बताया कि वाहन सवार अरविंद रावत पुत्र ज्ञानेंद्र (30) निवासी मालती, उत्तरकाशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। एक युवक स्वत: ही खाई से ऊपर आ गया। एसडीआरएफ टीम ने सभी को मुख्य सड़क पर लाकर घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया, जबकि मृतक का शव जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें