
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रदेश की धामी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति के नये सोपान चढ़ रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी देश-विदेश का दौरा कर औद्योगिक घरानों को उत्तराखंड में उद्योग लगाने को आमंत्रित कर रहे हैं। पलायन और रोजगार की समस्या का समाधान करने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा एक लाख करोड़ के इन्वेस्टर मीट के लिए एमओयू साइन किए गए हैं। साथ ही दिसंबर में इन्वेस्टर समिट से राज्य में रोजगार और रोजगार की दिशा को बल मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के बाद कुमाऊं मंडल में पर्यटकों का अंबार आएगा। इससे यहां के लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।