हल्द्वानी। दिवाली पर उल्लू के शिकार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। तराई पूर्वी क्षेत्र के डीएफओ, संदीप कुमार के अनुसार दीपावली से पूर्व तस्करों द्वारा जंगलों से उल्लुओं को पकड़ने की डिमांड बढ़ जाती है। दिवाली पर तंत्र-मंत्र आदि में इनकी जरूरत को देखते हुए इनकी मांग बढ़ जाती है।
इस कारण दिवाली के दौरान उल्लुओं के शिकार और तस्करी की घटनाओं में भी इजाफा होता है। तराई पूर्वी क्षेत्र के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि उल्लू के शिकार को रोकने के लिए दीपावली से पहले वन विभाग को अलर्ट मोड में रख दिया गया है। जंगलों में तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा कर लगातार निगरानी रखी जा रही है।