हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष मतदान के दृष्टिकोण से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है। इनमें आबकारी सचिव और आयुक्त के अलावा, उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को बदला गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग के निर्देश पर उधमसिंह नगर के एसएसपी आईपीएस दलीप सिंह कँवर के स्थान पर बरिंद्रजीत सिंह को भेजा गया है। वह अभी तक पीएससी में डीआईजी के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा, आबकारी विभाग में सचिव और आयुक्त का कार्य देख रहे हरिचन्द सेमवाल को भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर आयुक्त का दायित्व नितिन भदौरिया को, जबकि सचिव का दायित्व रविनाथ रमन को दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें