संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/बेतालघाट। उत्तराखंड में हुई अत्यधिक वर्षा के चलते संपूर्ण प्रदेश दुर्लभ हालातों से गुज़र रहा है, जिसमें विगत दिवस मौसम सामान्य होने के बाद प्रदेश की बारिश के प्रति थोड़ी स्थिति सामान्य हुई है। जिसके पश्चात भारी बारिश होने के कारण प्रदेश में जगह-जगह लोगो के मलवे में दबे होने व पानी के साथ बह जाने के समाचार सामने आए हैं।
वही इसी क्रम में बेतालघाट तहसील क्षेत्र में सेठी धारकोट कोसी नदी के बीच एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिलने पर राजस्व निरीक्षक बेतालघाट के द्वारा थानाध्यक्ष बेतालघाट को सूचना दी गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष बेतालघाट बलवंत सिंह कंबोज के द्वारा 12 किलोमीटर पैदल चलकर तहसीलदार बेतालघाट व अपने अधिनिस्तो के साथ मौके पर पहुँचे, तथा शव जोकि नदी के बीच में टापू पर था, उसको नदी पार कर मलबे से निकालकर रेस्क्यू किया गया।
इधर शव का आधा हिस्सा कमर से ऊपर का था, तथा चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है, एवं पंचायत नामा की कारवाई राजस्व निरीक्षक बेतालघाट द्वारा की गई। वही शिनाख्त हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट रखा गया है।
थानाध्यक्ष बेतालघाट द्वारा बताया गया कि अगर शव के संबंध में कोई सूचना हो तो थानाध्यक्ष बेतालघाट को दी जा सकती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें