हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/भीमताल/नैनीताल। सीडीओ नैनीताल डा. संदीप तिवारी ने आपदा के दौरान विभिन्न स्थानों में मलबा घुसने और दीवारों मे दरारें आ जाने से प्रभावित क्षेत्रों की जायजा लिया। विदित हो कि आपदा के दौरानप तल्ला रामगढ में सडक बहने और रामगढ तल्ला, बोहराकोट, तल्ला बाजार तोक में नाले के उफान आ गया था। इधर गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि को निर्देश दिये कि तुरन्त नाले का जेसीबी द्वारा भरान कर यातायात सुचारू करने औरद पेयजल लाइन मरम्मत कर सुचारू व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र मे आपदा से कोई जनहानि नही हुई। उन्होने ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी आदि को क्षति का आंकलन कर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि रामगढ से नथुवाखान सडक पर मलबे को जेसीबी लगाकर तुरन्त यातायात सुचारू करने के निर्देश दिये।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें