हल्द्वानी। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त परिवहन आयुक्त उत्तराखंड राजीव कुमार मेहरा के नेतृत्व में बुधवार को हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में 7 प्रमुख ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान लीड एजेंसी, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। निरीक्षण टीम में लीड एजेंसी उत्तराखंड के सहायक निदेशक (सड़क सुरक्षा) नरेश संगल, लोक निर्माण विभाग के सहायक निदेशक संजय बिष्ट और पुलिस विभाग के सहायक निदेशक अविनाश चौधरी शामिल रहे।
टीम ने हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र के एस मोड़ टांडा जंगल, मोटाहल्दू, हल्दूचौड़ से गुमटी तिराहा, वीआईपी गेट से श्मशान घाट, रेलवे स्टेशन से वीआईपी गेट, पीलीकोठी और लामाचौड़ सहित कुल सात ब्लैक स्पॉट का विस्तृत निरीक्षण किया। मौके पर एचएचएआई के परियोजना निदेशक विकास मित्तल, ब्रिडकुल के सहायक अभियंता रोहित नरियाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्रा और लोक निर्माण विभाग के अभियंता ललित एवं आनंद गिरी को लीड एजेंसी के अधिकारियों ने सुधार कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इन स्थानों पर जल्द से जल्द आवश्यक सुधार कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविंद पांडे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे व अनुभा आर्या, परिवहन उप निरीक्षक आर.सी. पवार और नंदन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। परिवहन विभाग के इस निरीक्षण का उद्देश्य सड़कों पर सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करना और दुर्घटनाओं की दर को कम करना है। अधिकारीगणों ने आश्वासन दिया कि सभी ब्लैक स्पॉट पर शीघ्र ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि सड़कें यात्रियों के लिए और अधिक सुरक्षित बन सकें।









