संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर अध्यक्ष हल्द्वानी मोहम्मद अख्तर अली के नेतृत्व में एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को भेजा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विगत 3 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश में भाजपा सराकर के गृह राज्य मंत्री के किसानों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयानों के बाद उनके पुत्र और उसके साथ चल रहे हत्यारों द्वारा लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बर हत्या के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जो किसान विरोधी और हत्यारी सरकार का विरोध करने लखीमपुर खीरी जाते समय नजरबन्द कर लिया गया है।
उन्होंने कहा जोकि सरासर लोकतन्त्र की हत्या है और उत्तर प्रदेश सरकार की निरंकुशता का प्रमाण है। जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है। यदि अखिलेश यादव को तत्काल रिहा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन छेड़ देगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार लोकतन्त्र की हत्या की जा रही है तथा दलित / अल्पसंख्यक समाज के लोगों की हत्या, बलात्कार तथा विपक्षियों पर जबरन मुकदमे थोप रही है। उन्होंने मांग की है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को लोकतन्त्र की हत्या तथा निरंकुशता पर लगाम लगाये जाने तथा किसानों के हत्यारों की अविलम्ब गिरफतारी तथा गृह राज्यमंत्री श्री मिश्रा को गिरफतार कर, पद से हटाये जाने के आदेश जारी किए जाए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें