संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के मुख्य गृह सचिव ने विगत दिवस प्रदेश में बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को रासुका लगाने के अधिकारी दिए गए थे, तो वही आज उत्तराखंड सरकार ने विद्युत विभाग की कल 6 अक्टूबर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल पर विद्युत आपूर्ति रोकने पर एस्मा लगाने के आदेश पारित किए हैं।
जिपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार का एस्मा और रासुका लगाने का निर्णय भाजपा सरकार की विफलता और हताशा का जीवंत उदाहरण है। यह लोकतंत्र की हत्या और मौलिक अधिकारों का हनन है।
उन्होंने कहा कि मेरा उत्तराखंड राज्य के सभी सम्मानित कर्मचारियों (सरकारी/गैर सरकारी) सहित सभी सम्मानित नागरिकों को संदेश है, कि इस दमनकारी सरकार की दमनकारी नीतियों से हमे डरना नहीं अपितु मिलकर लड़ना है और एक समृद्ध उत्तराखंड के सपने को साकार करना है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें