

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की कल 6 अक्टूबर बुधवार को होने वाली हड़ताल से आम जनमानस को कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं। आपको बता दें कि पछले काफी लंबे समय से विद्युत विभाग द्वारा अगल-अगल समयांतराल में हड़ताल की, जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
वही कल 6 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल में विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही हैं, जिससे जनता को कोई परेशानी ना हो इसलिए जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश पर शासन द्वारा की जा रही निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहने की तैयारियां।

सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी
इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह के द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के आदेश पर डिप्लोमा धारी विद्युत से संबंधित छात्र-छात्रों को एकत्रित कर कार्य पर लगाया जा रहा है, जिनसे की जनता को किसी भी तरह की विद्युत से संबंधित परेशानी को दूर किया जा सके तथा उन्होंने बताया कि शासन द्वारा छात्र-छात्रों को निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल
वही इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा बताया गया कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो तथा विद्युत सुचारू रूप से जनता को मिलती रहे, इसके लिए हमारा पूरा सहयोग शासन को रहेगा। साथ उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा बिजली रोकने या उपद्रव करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ एस्मा की कार्यवाही की जाएगी।

अधिशासी अभियंता
इधर अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट के द्वारा बताया गया कि कल 6 तारीख सुबह 8 बजे से पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखते हुए विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी 14 मांगे सरकार से हैं, जिसका सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाना अति आवश्यक है।
साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा सरकार से कई बार वार्ता विफल हो जाने के बाद मजबूरी वश हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है तथा विद्युत विभाग के समस्त संगठन तथा फ्रंटल संगठन भी हड़ताल में शामिल रहेंगे और हमारा धरना प्रदर्शन शांति पूर्वक रहेगा ऐसा आश्वासन हम आपके माध्यम से देना चाहते हैं।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
