संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालयों में शुमार मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमबीपीजी) के छात्रों के द्वारा विगत कुछ समय पूर्व प्रवेश से रह गए हो छात्रों के लिए धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की गई थी, जिसके पश्चात महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों के धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल को देखते हुए विद्यालय में कुछ सीमित सीटों के लिए आवेदन शुरू किए गए।
जिसमें आज 12 नवंबर शुक्रवार को छात्रों के द्वारा महाविद्यालय में दाखिले की सीटों को बढ़ाने के लिए मांग को लेकर एमबीपीजी व एनएसयूआई के छात्रों के द्वारा आंदोलन किया गया। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी की गाड़ी को भी छात्रों के द्वारा रोका गया। जिसके पश्चात पुलिस के द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे नाराज छात्रों के द्वारा नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया गया।
वही छात्रों के द्वारा एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य बीआर पंत को उनके कार्यालय में ही बंधक बना लिया गया, इधर देखते ही देखते एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों की भारी भीड़ जुट गई। साथ ही इसी बीच पुलिस और छात्रों में थोड़ी तीखी नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों के ऊपर बल प्रयोग किया, पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध करते हुए छात्रों के द्वारा प्राचार्य को बंधक बनाकर प्रदर्शन किया गया। उधर छात्रों ने मांग की, कि एमबीपीजी कॉलेज में एडमिशन के लिए सीटें बढ़ाने के साथ ही लाठ चार्ज करने वालो पर कार्यवाही की जाए।
इधर छात्र नेता व एनएसयूआई जिला सचिव नैनीताल नाज़िम अंसारी ने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है, सभी छात्रों को प्रवेश मिलना चाहिए, छात्रों की मांग उठा रहे छात्र नेताओं पर जिस प्रकार से आज लाठिया बरसाई गई है, यह पुलिस प्रशासन का दोहरा चरित्र बर्दास्त नही किया जाएगा। छात्रों के लिए चाहे जेल क्यों न हों जाए हम छात्रों की आवाज़ को दबाने नही देंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें