संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रदेश में विगत दिनों भारी बारिश में आई आपदा के चलते प्रदेश में जगह-जगह तबाही का माहौल बना रहा। जिसमें शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले गोला पुल कभी एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गोला में समा गया था। इसी के साथ ही इस दौरान गौलापार क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग की नहर भी आपदा की चपेट में आ गई थी।
जिसका पश्चात वर्तमान समय तक नहर का पुनः निर्माण ना होने के चलते आज 12 नवंबर शुक्रवार को ग्रामीण वासियों के द्वारा धरना प्रदर्शन व सड़क जाम कर अपना विरोध जाहिर किया गया। उनका कहना है कि नहर का पुनः निर्माण ना होने से गौलापार क्षेत्र के किसान लगातार प्रशासन और सिंचाई विभाग के दफ्तरों के चक्कर कांटे, लेकिन नहर नहीं बन पाए।
वही गौलापार के ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी थी, कि वह सड़क जाम कर सकते हैं, ऐसे नहीं आज गौलापार क्षेत्र के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और जल्द से जल्द नहर ठीक करने की मांग कर रहे हैं। वही सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीएम हल्द्वानी मौके पर पहुँच गए और स्थानीय लोगों से जाम खुलवाने अपील की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें