संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जनपद में लगातार बढ़ रही साइबर क्राइम व फाइनेंशल फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने व संबंधित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा एक फाइनेंशियल टास्क फोर्स का गठन किया गया, जिसका शुभारंभ एसएसपी नैनीताल के द्वारा आज 12 नवंबर शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यलय में किया।
इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रीति के द्वारा बताया गया कि नैनीताल जनपद में हर तरीके से होने वाले फाइनेंसियल फ्रॉड को रोकने के लिए इस तरह के फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जमीन की धोखाधड़ी, बैंक फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग व अन्य कई प्रकार के मामलों के लिए फाइनेंसियल टास्क फोर्स को स्थापित किया गया है।
वही एसएसपी के द्वारा बताया गया कि अभी दो उप निरीक्षक के साथ थाने की शुरुआत की जा रही है, लेकिन जल्द ही अन्य एक्सपर्ट व कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी और वह पूरे जनपद में होने वाले फाइनेंशियल्स फ्रॉड पर अपनी नजर बनाए रखेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग उनके द्वारा समय-समय पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले के किसी भी थाने में फाइनैंशल फ्रॉड की सूचना मिलने पर फाइनैंशल फ्रॉड थाना उसकी जांच करेगा, कि उसने संपत्ति कहां से बनाई है और अगर अवैध तरीके से संपत्ति बनाई गई है, तो उसको अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही एसएसपी प्रीति के द्वारा फाइनेंसियल टास्क फोर्स के साथ सोशल मीडिया लैब का भी उद्घाटन किया गया है। जिसमें जनपद में सोशल मीडिया पर होने वाले हर तरीके की गतिविधियों को नजर रखा जाएगा। साथ ही भड़काऊ कमेंट या अन्य आपत्तिजनक पोस्ट को उनकी टीम नज़र बनाए रखेगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें