हल्द्वानी। बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल करने वाली हल्द्वानी की बालिका को नगर मजिस्ट्रेट एवं समाजसेवियों द्वारा मजिस्ट्रेट कार्यक्रम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पदक हासिल करने वाली बालिका को सम्मानित किया तथा उपहार के रूप में कुछ आवश्यक समान दिया।
आपको बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार पश्चिमी खेड़ा निवासी 14 वर्षीय भूमिका बृजवासी पुत्री भुवन बृजवासी ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। तथा भूमिका जनपद नैनीताल की इकलौती बालिका थी, जिनका पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन हुआ था। जिसको लेकर आज 2 जुलाई शनिवार को समाजसेवी संगठन यूके ने एक नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, समाजसेवी संगठन यूके के हेमंत गोनिया, कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी हृदयेश कुमार आर्य व अन्य समाजसेवी ने संयुक्त रूप से भूमिका को सम्मानित किया, तथा भूमिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान समाजसेवी के द्वारा भूमिका को कुछ आवश्यक सामग्री भी सौपी गई।