हल्द्वानी। शहर में पिछले 3-4 दिन से लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के दावों पर पानी फेर दिया है। वही आज 2 जुलाई शनिवार को दोपहर के समय मात्र 1 घंटे की शहर में हुई बारिश से पूरा शहर को जलमग्न कर दिया। इससे पता चलता है कि नगर निगम महापौर एवं अधिकारी मात्र दावे कर रहे हैं, लेकिन घरातल पर स्थित ही कुछ और निकली। अगर ऐसे की हालत रहे तो आने वाले दिनों में होने वाली बारिश में शहर का क्या होगा।
एक ताज़ा मामल हम आपको हल्द्वानी के बद्रीपुरा इलाके का बताते हैं, जहाँ बारिश के चलते बारिश का पानी स्थानीय लोगो के घरों में घुस गया, जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ा। वही नैनीताल रॉड पर भी काफी जल भराव देखा गया, जिससे वहां पर भी लोगो को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। इधर जलभराव का मुख्य कारण अभी-भी अतिक्रमण ही देखने में आता है। नगर निगम द्वारा पिछले दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान मात्र खानापूर्ति के लिए चलाया गया। वही शहर में अभी-भी देखा जा सकता है, कि जगह-जगह लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर नालियां व नाले अपने कब्जे में कर रखे हैं।