हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में 3 सितंबर को हुई चेन स्नेचिंग की घटना के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सख्त कदम उठाते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। जांच में सामने आया कि एक पुलिसकर्मी द्वारा आरटी सेट ड्यूटी पर तैनात रहते हुए घटना की सूचना चौकी बैलपड़ाव को नहीं दी गई थी। इस लापरवाही के चलते थाना कालाढूंगी के हेड कांस्टेबल देशराज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट किया कि शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके अलावा, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और जल्द ही चेन स्नेचिंग में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।