हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान, हल्द्वानी ब्लॉक का लिंगानुपात 1000 में से केवल 886 पाया गया। इस पर गंभीर चिंता जताते हुए आयुक्त रावत ने सीएमओ को निर्देश दिया कि सभी निजी चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड मशीनों की सघन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, नियमित जांच के लिए एक रोस्टर तैयार करने का आदेश भी दिया गया। बैठक के दौरान आयुक्त ने मंडल के जिलाधिकारियों (डीएम) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होम गार्ड या पीआरडी जवानों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही, सुरक्षा गार्ड पहले से तैनात अस्पतालों में समय पर ड्यूटी की मॉनिटरिंग करने का भी आदेश दिया गया।
आयुक्त ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए 18008914416 टोल-फ्री नंबर पर आमजन से संपर्क करने की अपील की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए जो प्रसव के लिए निजी अस्पतालों की सिफारिश करते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताते हुए आयुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों में निजी अस्पतालों की अनुपस्थिति में सरकारी अस्पतालों पर निर्भरता अधिक होती है। बैठक में ओखलकांडा में चिकित्सक की कमी का मुद्दा भी उठाया गया, जिसके लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए।मातृ मृत्यु अनुपात में कमी लाने के लिए गर्भवती महिलाओं के 100% पंजीकरण और शिशु टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की बात की गई। इसके साथ ही, टीबी मरीजों के लिए ‘निक्षय पोषण योजना’ के तहत जनपद स्तरीय अधिकारियों को ‘निक्षय मित्र’ बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एनएस गुंज्याल, सीएमओ डॉ. एचसी पंत, सीएमओ उधमसिंह नगर डॉ. मनोज शर्मा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।