नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा में अंगीठी के धुंए में दम घुटने से भाभी और ननद की दुखद मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार ओखलकांडा के दूरस्थ डालकन्या गांव में बुधवार रात को यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि डालकन्या निवासी गिरीश चंद्र की पत्नी विशुनी देवी (24) अपनी नाबालिग ननद ममता (14) के साथ एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान कमरे में जल रही अंगीठी के धुंए में दम घुटने से दोनों की मौत हो गयी।
परिजनों को इस घटना की जानकारी तब चली जब दादा के पास सो रही विशुनी देवी की पुत्री को रात में भूख लगी, जिसपर कमरे का दरवाजा खाट खटाने पर नहीं खुला। परिजनों ने जबर्दस्ती दरवाजा तोड़ा तो सबके होश उड़ गये। तब तक काफी देर हो गयी थी। परिजन डॉक्टर को घटना स्थल पर लाए तो डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।