लालकुआं। उत्तराखंड की लालकुआं पुलिस ने बच्चों के एडमिशन के नाम पर प्रोफेसर को धमकियां देने के मामले में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. पूनम मियान ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि दिनांक 17.10.2023 से उन्हें अज्ञात नबरों से तीन बच्चों के एडमिशन करने के लिए लगातार फ़ोन और व्हाट्सएप मेसिज के ज़रिए धमकियां दी जा रही है।
प्राध्यापक ने बताया कि फ़ोन करने वाला अज्ञात व्यक्ति अपने आप को एसएचओ हरिद्वार बता रहा है। धमकियां मिलने वाले प्रकरण से उन्हें व उनके परिवार को खतरा बना हुआ है, तथा वे विद्यालय आने-जाने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों को भी धमकियां दी जा चुकी है।