हल्द्वानी। फुटबाल के खेल के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी द्वारा सेवन ए साईड अंतर विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीन्द कुमार रौतला ने बताया कि प्रतियोगिता 14 अक्तूबर से सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल लामाचौड़ के मैदान में खेली जायेगी। सेवन ए साईड अंतर विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता में 26 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, यह प्रतियोगिता 14 से 17 अक्तूबर तक चलेगी और नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देने के अलावा विजेता, उपविजेता को ट्राफी के साथ-साथ सभी को मैडल दिए जायेंगे। साथ ही नई प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्ट्राइकर, राइजिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का भी पुरस्कार दिया जायेगां। विदित हो कि स्कूल की ओर से इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है, जिसे आगामी वर्षों में नियमित रूप से आयोजित किया जायेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, खेल आयोजन प्रभारी एसएस कपकोटी, महेश चन्द्र जोशी, सुरेश चन्द्र मिश्रा, अकेडमिक कोर्डिनेटर बीबी जोशी आदि मौजूद थे।
