
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी का बहुचर्चित रेलवे प्रकरण अब दिन प्रतिदिन ज़ोर पकड़ रहा है। मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोग भारतीय है, और उनका दुख हमारा दुख है। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि रेलवे प्रकरण के प्रति सरकार के मन में खोट है, तथा सरकार चाहती है कि किसी भी तरह से पीड़ितों को बेदखल कर दिया जाए।

केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय संसद
बता दें कि हल्द्वानी में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुँचे केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय भट्ट ने मीडिया के पूछे गए रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोगों के सवाल पर कहा कि प्रकरण न्यायालय में है, जिसके चलते कोई भी बात कहना न्यायोचित नही है। उन्होंने कहा कि लेकिन रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोग भारतीय है, जिसके चलते पीड़ितों का दुःख हमारा दुःख हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रकरण को लेकर उच्चतम न्यायालय में हमारे लोग गए हैं, तथा हमे उम्मीद है कि सब ठीक होगा।


नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड
इधर रेलवे प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष सही तरीके से नही रखा, जिस वजह से हज़ारों लोग सर्दी के मौसम में बेघर होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि रेलवे जिसको अपनी जगह बता रहा है, उस जगह पर कई जगह सरकारी स्कूल, फ्री होल्ड ज़मीन, एवं शत्रु संपत्ति भी है। इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वह उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखे। तथा हमारी कांग्रेस पार्टी भी रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है।
