

हल्द्वानी। आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में सीटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम पारितोष वर्मा और एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बनभूलपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने प्रत्याशियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया और संवेदनशील बूथों के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


इसके अलावा, प्रचार वाहनों की जांच भी की गई ताकि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित हो सके। प्रशासनिक टीम ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की। निकाय चुनावों को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही हैं। ऐसे में प्रशासन चुनावी प्रक्रिया को निर्बाध और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।




