

पौड़ी। पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के दहलचोरी के पास रविवार को एक बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस (नंबर UK 12PB-0177) GMO कंपनी की थी, जो पौड़ी से दहलचोरी की ओर जा रही थी। बस में कुल 22 लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस और राहत टीमों ने अब तक 10 घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर श्रीनगर और सतपुली पोस्ट से टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। राहत कार्य में स्थानीय पुलिस और SDRF की टीमें तेजी से जुटी हुई हैं। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की भयावहता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन और बचाव एजेंसियां राहत कार्य में पूरी तत्परता से लगी हुई हैं। हादसे के शेष घायलों की स्थिति और संख्या को लेकर SDRF टीम लगातार जानकारी जुटा रही है।




