
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी का बहुचर्चित रेलवे प्रकरण अब दिन प्रतिदिन ज़ोर पकड़ रहा है। एक बार फिर पीड़ित जनता ने सड़को पर उतर अपनी मांगों के लिए कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध ज़ाहिर किया। बता दें कि बीते दिन बुधवार को पीड़ित लोगों ने सड़को पर उतरकर बनभूलपुरा क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण सत्यग्रह किया था।

तो वही आज रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोगों ने आज एक बार फिर बनभूलपुरा क्षेत्र में हज़ारों की तादाद में सड़कों पर उतरकर शाम के समय कैंडल मार्च निकाला और अपनी मांगे उठाई। पीड़ितों का कहना है कि राज्य सरकार एवं नगर निगम का रवैया उनके प्रति ठीक नहीं है। उनका कहना है कि राज्य सरकार उनका पक्ष रखे, जिससे कि हमें न्याय मिल सके। कैंडल मार्च को उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जसपुर विधायक आदेश चौहान, आम आदमी पार्टी नेता समित टिक्कू, छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, व अन्य नेताओं ने अपना सहयोग दिया।

