
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी का बहुचर्चित रेलवे प्रकरण अब दिन प्रतिदिन ज़ोर पकड़ रहा है। मामले में अब पीड़ित के एक शिष्टमंडल ने स्थानीय राजनेताओं के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देकर रेलवे प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं रेलवे मंत्री के वार्ता करने की बात कही। बता दें कि रेलवे प्रकरण के पीड़ित लोगों ने आज 29 दिसंबर गुरुवार को शिष्टमंडल के रूप में केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की और रेलवे प्रकरण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि हल्द्वानी क्षेत्र में बसी आबादी को रेलवे भूमि पर बसी बताकर उच्च न्यायालय द्वारा एक रिट याचिका में उनके बेदखली के आदेश पारित कर दिये गये है। उक्त आदेश के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी योजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त आबादी में काफी लोगो के पास वैध कागजात भी है और एक बड़ी अबादी आजादी पूर्व से बसी हुई है। उन्होंने कहा पूर्ण आबादी लगभग 70,000 है, जिनको बेघर किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रभावी पैरवी करे। साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से बातचीत करने का कष्ट करें औऱ रेल मंत्री से मिलकर इस सन्दर्भ में समाधान निकालने तथा उनको यथावत बसे रहने के लिये आग्रह करे, ताकि एक बड़ी आबादी बेघर होने व उजड़ने से बच सके।

