चमोली। जोशीमठ के उर्गम-भर्की मोटरमार्ग पर एक सूमो वाहन यूके 07 टीबी 0248 सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें वाहन में सवार रितेश चौहान निवासी चाईं की मौत हो गई। जयदीप सिंह बिष्ट निवासी देवरखडेरा और विक्रम सिंह निवासी कुंजो मेगोट घायल हो गए।
सूचना पर एसडीआरएफ के एसआई जगमोहन सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने खाई में उतरकर षव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।