
देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में विगत दिवस बुधवार को एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये है। राज्य आपदा परिवादन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने आज देर शाम बताया कि चकराता तहसील के कोटि गनासा, लाल पुल के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने दुर्घटना में घायल चार लोगों को रस्सी की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा। इस घटना में एक व्यक्ति केवल राम(38) का शव बरामद हुआ है। नेगी ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन विकासनगर से जुगरी जा रहा था। सभी लोग स्थानीय निवासी बताये गये हैं।