हल्द्वानी। उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने बीती 1 अगस्त सोमवार को संगठन के प्रति निष्ठा एवं कार्यो को देखते हुए हल्द्वानी के यूथ नेता ज़रियाब सिद्दीकी को उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव पद की ज़िम्मेदारी सौपी थी। आज 3 अगस्त बुधवार को यूथ कांग्रेस महासचिव ज़रियाब सिद्दीकी का कांग्रेस भवन का आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश एवं स्थानीय कांग्रेस नेताओं के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने नवनियुक्त यूथ कांग्रेस महासचिव ज़रियाब सिद्दीकी को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इधर ज़रियाब ने हल्द्वानी विधायक एवं सभी सम्मनित मौजूद कांग्रेस नेता का आभार एवं धन्यवाद किया।