खटीमा। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में विद्युत विभाग के यार्ड में फ़ाल्ड के कारण भीषण आग लग गई, जिससे पूरा शहर अंधकार में डूब गया। वही शहर के कुछ हिस्से में सितारगंज से विद्युत आपूर्ति कर लोगो को राहत पहुंचाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खटीमा के बीती देर रात लोहियाहैड पॉवर हाउस में जबरदस्त फाल्ट होने से यार्ड में भीषण आग लग गई। जिससे पॉवर हाउस को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि लोहियाहैड से आपूर्ति होने वाली सभी जगह में पूरी रात विद्युत आपूर्ति गुल रही, लेकिन लोगो को राहत पहुंचाने के लिए विद्युत विभाग सितारगंज से विद्युत आपूर्ति कल लोगों को राहत पहुंचा रहा है।
आपको बता दें कि अभी तक खटीमा शहर का आधा हिस्सा, भूड़, जमौर, पहेनिया सहित कुछ जगह की विद्युत आपूर्ति सितारगंज से जोड़ी गयी, वही बाकी जगह भी सितारगंज से जोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही टनकपुर, मझोला, पीलीभीत रोड, आवास विकास सहित कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति ना होने के कारण विद्युत नहीं है। वही इस संबंध में विद्युत विभाग का कहना है कि विद्युत आपूर्ति अधिकतर जगह सितारगंज से दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।