हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस ने अवैध तमंचों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार कुंडा पुलिस की ओर से थाना प्रभारी प्रदीप नेगी की अगुवाई में शनिवार रात को तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलसि टीम ने बैलजुड़ी तिराहे पर एक व्यक्ति मौसिम खान निवासी ग्राम नरपत नगर, थाना स्वार, जिला रामपुर उप्र को रोका और उसकी जांच की तो उसके पास से तीन अवैध तमंचे व 13 अदद जिंदा कारतूस बरामद किये।
आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी अवैध असलाह को कहां से खरीद कर लाया था और कहां ले जा रहा था। साथ ही आरोपी अवैध शस्त्रों की तस्करी में कब से जुटा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें