संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी/लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बेरियारो में संघ चेकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा वे नकदी अथवा प्रलोभन देने वाले सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों एवं जनपद में नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों व रोकथाम करने हेतु लगातार तस्करों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की जा रही है।
जिस के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह, क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पाराशर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार एवं एसओजी प्रभारी नैनीताल के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम एवं एसओजी नैनीताल ने संयुक्त टीम के द्वारा सुभाष नगर बेरियन लालकुआं पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति आलिम पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला नयागांव थाना मिलक जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 262 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरी टेलरिंग की दुकान मिलक रामपुर में हैं तथा मैं आर्थिक रुप से गरीब हूं टेलरिंग का काम नहीं चल रहा था, पैसे कमाने के चक्कर में मैं स्मैक के धंधे में आ गया। मैं अपने मोहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर आता हूं। उससे मैं लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र में स्मैक पीने वाले ग्राहकों के सप्लायर को भेजता हूं। आज मैं स्मैक बेचने लालकुआं व हल्द्वानी जा रहा था, कि पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना की लालकुआं पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी नैनीताल नंदन सिंह रावत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कांबोज, उप निरीक्षक जगदीप सिंह, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल प्रकार बिष्ट, कॉन्स्टेबल भानु प्रताप, कॉन्स्टेबल एसओजी त्रिलोक सिंह, कॉन्स्टेबल एसओजी अशोक रावत, कॉन्स्टेबल एसओजी कुंदन कठायत, कॉन्स्टेबल एसओजी अनिल गिरी शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें