संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आगामी 14 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। चुनावी मैदान में उतरी सभी पार्टियों एवं उनके उम्मीदवारों ने विजयश्री प्राप्त करने के लिए जीतोड़ कोशिश की है, जिसका परिणाम आगामी 10 मार्च को होगा। इसी बीच इस बार अपनी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आज़माने के लिए चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के 59 विधानसभा हल्द्वानी से प्रत्याशी समित टिक्कू ने हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ से वार्ता करते समय बताया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने से आज तक ग्राउंड रूट के जुड़कर अपनी तैयारियों को जारी रखी।
साथ ही टिक्कू ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनकर उभरेंगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती हैं, तथा बिजली का बिल कम करना, पलायन रोकना, रोज़गार गारंटी, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा आदि कई क्षेत्रों में अरविंद केजरीवाल ने उल्लेखनीय काम किया है। जिसे हम लोगो जनता के बीच वोट मांग रहे हैं। समित ने कहा कि विगत वर्ष में हुए लॉकडाउन में हमारे द्वारा जनता के बीच रहकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता की मदद की। वही उन्होंने कहा कि इस बार अप्रत्याशित तरीके से उत्तराखंड के नतीजे आएंगे ऐसा हमें विश्वास है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें