संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां पुलिस ने निर्धारित समय से अधिक समय तक चल रही जनसभा को शिकायत के आधार पर बंद करा दिया था। मिली जानकारी के अनुसार शनि बाजार रोड स्थित एक मैरिज हॉल में बुधवार रात के समय कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश की चुनावी जनसभा चल रही थी। बताया जा रहा है कि एफएसटी टीम ने शिकायत के आधार पर उक्त सभा को बंद करा दिया। जिसके बाद मैरिज हॉल को भी पूरा खाली कराया गया। वहीं पुलिस का कहना है, कि सभा करने के लिए 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया, लेकिन 9 बजे के बाद भी सभा जारी थी, जिसको बंद कराया गया।
आपको बताते चलें कि एआईएमआईएम नेता जावेद सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता एवं प्रत्याशी सुमित हृदयेश की निर्धारित समय से अधिक समय तक चल रही सभा के सामने नारेबाजी की, जिसके बाद थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ दोनों पक्षों को शांत कराया एवं कांग्रेस प्रत्याशी को चुनावी जनसभा को भी बंद कराया। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश एवं एआईएमआईएम नेता जावेद सिद्दीकी पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें