हल्द्वानी। उत्तराखंड की हल्द्वानी नगर निगम ने कूड़ा घर के बाहर सड़क पर कूड़ा डालने पर संबंधित के खिलाफ चलानी कार्यवाही की है। बता दें कि नगर निगम ने बुधवार रात को ए टू ज़े कंपनी के कूड़ा वाहन पर गोला बाईपास रोड स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड के बाहर सड़क पर कूड़ा डालते हुए रंगेहाथों पकड़ा। निगम टीम ने संबंधित के खिलाफ दस हज़ार रुपये की चलानी कार्यवाही की।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि कोई भी विभाग/संस्था का वाहन ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़ा फेंकेगा, तो उनका चालान कटा जाएगा और प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा नगर निगम हल्द्वानी के जो भी वाहन सड़क पर कूड़ा फेंकने के दोषी होंगे उनके विरुद्ध भी कारवाई की जा रही है।