हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नयी दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन शिक्षकों समेत 17 लोगों के मारे जाने और चार अन्य के घायल होने की घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है।मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा,“उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।”
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मंगलवार को छह घंटों के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। राज्य के चंपावत में मंगलवार सुबह बारातियों से भरी एक जीप के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत के बाद, अब पौड़ी जनपद में स्कूल जा रहे शिक्षकों की कार खाई में गिर गई। जिससे दो महिला शिक्षकों सहित तीन शिक्षकों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार सवार सभी शिक्षक रोजाना की तरह मंगलवार को सुबह लगभग 9.30 बजे कोटद्वार से गुमखल मार्ग स्थित अपने स्कूलों के लिए जा रहे थे। इस बीच अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उत्तराखण्ड के कुमायूँ मण्डल में मंगलवार काे तड़के साढ़े तीन बजे बारात से वापस आ रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो गयी तथा चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें