रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता अबू तस्लीम के नेतृत्व में समस्त क्षेत्रवासियों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के दबाव में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रामपुर सांसद मो० आज़म खाँ के ऊपर जो झूठे व फर्जी मुकदमे लगाये गये हैं, उनकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाये।
उन्होंने कहा मो० आज़म खाँ को सभी झूठे मुकदमों से मुक्त कर उन्हें जेल से रिहा किया जाये, जहां पर उनका स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है तथा इन परिस्थितियों में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।
साथ ही उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मो० आज़म खाँ का मुकम्मल इलाज कराया जाये और उत्पीड़न से मुक्त किया जाये, जिससे वह जीवन सही प्रकार जी सकें।
इस दौरान रेहान कुरैशी, मोहम्मद युसूफ शीलू, मोहम्मद हुसैन सोनू कस्सार, अब्दुल नासिर, मोहम्मद लुकमान, मुनीर अन्सारी आदि लोग उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें