- विगत रात्रि अतिक्रमण के कारण दो पक्षों में विवाद
- शहर में अतिक्रमणकारियों का है काफी वर्चस्व
रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में लगातार अतिक्रमणकारी अतिक्रमण कर अपना वर्चस स्थापित करने में लगे हैं।
जिसके चलते सम्पूर्ण शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा हैं, साथ ही अतिक्रमण रोकने के बजाए शासन -प्रशासन आँख मुंड कर बैठा है।
वही शहर का एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा में भी अतिक्रमणकारियों का काफी जोर देखा जा रहा है।
जहाँ अतिक्रमणकारी अतिक्रमण कर क्षेत्र की रोडो को पूरी तरह घेर लिया है, जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
इधर अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण के चलते बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नम्बर 8 में विगत रात्रि दो पक्षो में अतिक्रमण को लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई, जिसके पश्चात दोनो पक्षो द्वारा थाना बनभूलपुरा में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई।
वही अत्यधिक अतिक्रमण व विगत रात्रि को हुए विवाद को लेकर बनभूलपुरा पुलिस ने लाइन नंबर 8 में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया।
जिसमे पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों के 10-10 हज़ार रुपये के चालान किए गए।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज, उप निरीक्षक कुसुम रावत, उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल इमदाद हुसैन, महिला कांस्टेबल सुनीता गोस्वामी शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें