हल्द्वानी। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्तानकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्र नेताओं ने प्राचार्य एनएस बनकोटी के माध्यम एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी को भेजा।
ज्ञापन में छात्र नेताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कीजिए, अन्यथा एक सप्ताह के भीतर छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नही होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में छात्र नेता निहित नेगी, संजय जोशी, सूरज भट्ट, करन सिंह बिष्ट, रितिक साहू आदि मौजूद रहे।