हल्द्वानी। मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी निवासी अनिल बिहार लाल पुत्र स्व० कृष्ण बिहारी लाल ने विगत दिवस 30 सितंबर शुक्रवार को कोतवाली हल्द्वानी उनके घर मे चोरी हो जाने के संबंध में तहरीर सौपी। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती 29 सितंबर गुरुवार को वह अपने घर मे ताला लगाकर बाज़ार गया था, तथा जब वह बाज़ार से वापस आया तो उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा है, तथा घर मे रखा एक मोबाइल व एक निकोन का डीएसएलआर कैमरा चोरी करके ले गया।
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। पुलिस ने चोरी में लिप्त चोरी प्रेम सिनेमा के पास रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम वारिस पुत्र लतीफ निवासी लाइन नम्बर 17 लाल मस्जिद के सामने हल्द्वानी बताया। तथा चोरी किया हुआ समान की बरामद किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता, उप निरीक्षक रविन्द्र राणा, घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल, इसरार नबी, संजीत राणा, संजीव प्रकाश शामिल रहे।