हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस द्वारा वर्तमान में त्यौहारी सीजन के दौरान बढ़ते अपराधों की रोकथाम व अवैध स्मैक तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा अभियान के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी व गश्त की जा रही है। इस दौरान पुलिस व एसओजी टीम को खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बाहरी क्षेत्रों से भारी मात्रा में स्मैक खरीदकर हल्द्वानी क्षेत्र में सप्लाई कर रहा है।

जिसमें सूचना के आधार पर पुलिस एवं एसओजी संयुक्त टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए मौ0 मिक्की वारसी पुत्र मौ० हनीफ निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास हल्द्वानी को सतवाल पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी तलाशी में उसके पास से 103 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वो राजमिस्त्री का कार्य करता है, तथा अधिक पैसो के लालच में स्मैक तस्करी करना शुरू कर दिया एवं बहेड़ी बरेली के तस्करों से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर स्वयं के इलैक्ट्रॉनिक तराजू से पुडिया बनाकर ग्राम के हिसाब से जैसा ग्राहक मिले उसी के अनुसार 4 से 5 हजार रूपये में बेच देते है।
बताया जा रहा है कि अभियुक्त इससे पहले थाना बनभूलपुरा व थाना हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है एवं पकड़े गये अभियुक्त के साथी सलमान व महर आलम की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी टीपीनगर उ0नि0 संजीत राठौड, कानि0 त्रिलोक रौतेला एसओजी, कानि0 अनिल गिरी एसओजी, कानि0 अशोक रावत एसओजी, कानि0 दिनेश नगरकोटी एसओजी, कानि० भानू प्रताप एसओजी, कानि0 नवीन राणा कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।