हल्द्वानी। नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (एजीएम) के दौरान शनिवार, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक संबोधन सीधा प्रसारित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश के किसानों से संवाद करेंगे और बहुप्रतीक्षित ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ का शुभारंभ करेंगे। यह लाइव प्रसारण हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल में आयोजित एजीएम के मंच से दिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस योजना की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के पूसा संस्थान से करेंगे। इस मौके पर वे डीप सी फिशिंग नीति की भी शुरुआत करेंगे, साथ ही पशुपालन, मत्स्य और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 3,000 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का उद्देश्य देश के 100 पिछड़े कृषि जिलों में उत्पादन क्षमता को बढ़ाना और किसानों की आय में स्थायी सुधार करना है। योजना के पहले चरण में नैनीताल जिला भी शामिल है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, इस योजना के तहत दलहन खेती के क्षेत्रफल को 2030-31 तक 31 मिलियन हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य है। यह योजना 11 मंत्रालयों की 36 योजनाओं को एक मंच पर लाकर कृषि क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एकीकृत प्रयास है। इसका उद्देश्य फसलों के विविधीकरण को प्रोत्साहित करना और किसानों को तकनीकी, वित्तीय और विपणन सहयोग एक साथ उपलब्ध कराना है।
नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि प्रधानमंत्री की यह पहल किसानों के लिए नई दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि एजीएम में उपस्थित किसान इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के माध्यम से केंद्र सरकार की कृषि नीतियों और योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि 75वें वार्षिक अधिवेशन का यह अवसर ऐतिहासिक होगा, क्योंकि यह न केवल संघ की डायमंड जुबली का प्रतीक है, बल्कि किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार की नई योजना का भी साक्षी बनेगा।









