संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कुमाऊँ आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मण्डल के सभी जनपदों में आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित है जो 24 घण्टे संचालित है।
उन्होने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम नैनीताल 05942-231178,231179,231181 व टॉल फ्री न. 1077, अल्मोडा 05962-237874, 7900433294, बागेश्वर 05963-220197, 8859223535, पिथौरागढ़ 05964-228050, 8449305857,चम्पावत 05965-230819, 7895318895, 9917384226 तथा उधमसिंह नगर आपदा कन्ट्रोल रूम न0 05944-250719 है जो 24 घण्टे संचालित है।
उन्होने बताया कि आपदा प्रभावित कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना अपने जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम में दंेे सकता है अथवा सहायता प्राप्त कर सकते है।
आयुक्त ने बताया कि कुमाऊॅ मण्डल का आपदा कन्ट्रोल रूम आयुक्त कार्यालय नैनीताल में स्थापित है। जिसका दूरभाष न0 05942-236041 है। मण्डल के कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी सचिव झील विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय को बनाया गया है।
मण्डलीय कन्ट्रोल रूम नोडल अधिकारी श्री उपाध्याय ने बताया कि जनपदों में स्थापित आपदा कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क नही होने पर मण्डलीय कन्ट्रोल रूम दूरभाष न0 05942-236041 से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें