

हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़। उत्तराखंड की राजनीति में अगर ग्राउंड रुट के जुड़े नेताओ की बात की जाएगी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खजान पाण्डे नाम भी ज़रूर लिया जाएगा। क्योंकि खजान पाण्डे ने कांग्रेस की सदस्यता गृह करने से वर्तमान समय तक कांग्रेस के लिए बिना स्वार्थ व सद्भाव के साथ काम किया है। उत्तराखंड की राजनीति में शायद ही कोई ऐसा नेता होगा जो खजान पाण्डे से वाकिफ ना हो। खजान पाण्डे ने 45 साल पहले कांग्रेस से अपना राजनितिक सफर शुरू किया था, जिसके बाद से आज तक खजान पाण्डे ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। खजान पाण्डे ने अपने राजनैतिक सफर में काफी उतार चढ़ाव देखे तथा इस दौरान कांग्रेस के काफी अहम पदों पर भी विराजमान हुए।
इसी बीच विगत 2018 नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम चुनाव के बाद दुर्भाग्य वश खजान पाण्डे को उत्तराखंड कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के द्वारा पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। जिसके पश्चात सियासी गलियारों में खजान पाण्डे के निष्कासन की काफी चर्चा चली थी। वही निष्कासन के बाद खजान पाण्डे के द्वारा काफी बार उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रत्यावेदन कर अपने निष्कासन का आदेश मांगे, जिसके की वह अपना पक्ष कांग्रेस के आला कमान के आगे रख सके। लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी कार्यालय के द्वारा खजान पाण्डे को उनके निष्कासन के संबंध में कोई जवाब नही मिलने की चर्चा जब सामने आई जब विगत दिनों कांग्रेस आलाकमान की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर हल्द्वानी विधानसभा से प्रत्याशियों के नाम लेने के लिए आए थे।
इस दौरान खजान पाण्डे के द्वारा भी ओर प्रत्याशियों की तरह हल्द्वानी विधानसभा से अपना नाम ऑब्जर्वर के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसमे वहां पर मौजूद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा कहा गया आप तो कांग्रेस में नही है, तो आप कांग्रेस से टिकट की मांग कैसे कर सकते हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा एक पत्र खजान पांडे के नाम से जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि खजान पांडे के निष्कासन का का कोई भी अभिलेख राज्य कांग्रेस कार्यालय में नहीं है। जिसके चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित नही किया हैं। जिसको लेकर हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ ने उनसे विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के अंश:
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- आप अपने निष्कासन के संबंध के क्या कहना चाहते हैं?
खजान पाण्डे- निष्कासन के समय से ही में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश कार्यालय को कई बार प्रत्यावेदन दिया, कि मेरे निष्कासन की कॉपी मुझे दी जाए। जिससे कि मैं अपना स्पष्टीकरण दे सकूं। लेकिन मुझे इसका कोई जवाब नहीं दिया गया। मात्र मीडिया में मुझे निष्कासित दिखाकर वर्तमान समय तक निष्कासित रखने का षड्यंत्र रचा गया।

वरिष्ठ नेता कांग्रेस
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- क्या यह समझा जाए कि आपको दबाव के कारण मात्र मीडिया में निष्कासित किया गया था।
खजान पाण्डे- बिल्कुल कुछ स्थानीय नेता हम से असहज रहते थे, जिससे कि दबाव की राजनीति के तहत मात्र मीडिया में मेरा निष्कासन कराया गया। अब जब मैंने आब्जर्वर के सामने हल्द्वानी विधानसभा से अपने नाम का प्रस्ताव रखा तो यह बात फिर उठी की निष्कासित व्यक्ति कैसे कांग्रेस का टिकट का दावेदार हो सकता है।
उसके बाद मेरे द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी से अपने संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया, जिस के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुझे पत्र देकर सूचित किया गया, कि मेरे निष्कासन का कोई भी अभिलेख प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध नहीं है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़– अपने अपना राजनेतिक जीवन की शुरुआत कब और कैसे की ?
खजान पाण्डे- देखिये, सन 1977 में 16 साल की उम्र से ही कांग्रेस पार्टी का कर्मठ सिपाही रहा तथा पार्टी ने भी मुझे कई पदों का दायित्व देकर मुझे सम्मान दिया। मेरे द्वारा चेयरमैन तथा मेयर के टिकट की मांग की गई, जोकी परिस्थिति वश मुझे नहीं मिल पाए। अब कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग व जनता में मेरे किए गए कार्य के अनुसार मैंने अपने आप को इस काबिल समझा के जनता के भरोसे को कायम रखते हुए, मैं भी कांग्रेस पार्टी से हल्द्वानी विधानसभा में अपनी दावेदारी करूं और मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इस बार मुझे विधानसभा चुनाव में लड़ने का मौका जरूर देगी।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- प्रदेश के दिग्गज व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अपनी कोर कमेटी का मेंबर खजान पांडे को समझा जाता है, तो क्या इस बार खजान पांडे को हल्द्वानी विधानसभा से टिकट मिलेगा।
खजान पांडय- हरीश रावत जी एक बड़ा नाम है तथा उनका स्नेह मुझे बराबर मिलता रहता है और मैं उनके साथ जुड़ा हूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है और यह बात सही है, कि मैं उनका भगत हूं परंतु हरीश रावत ने कई नौजवानों को व पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को आगे लाने का काम किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस बार हल्द्वानी विधानसभा से मुझे टिकट जरूर मिलेगा और कांग्रेस नेतृत्व मेरे 45 साल के योगदान को याद रखते हुए मुझे इस बार हल्द्वानी विधानसभा से जनता की सेवा करने का मौका जरूर प्रदान करेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें