हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। ब्राजील में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में दादर एवं नागर हवेली तथा दमन दीव की पुलिस ने उत्तराखंड के बागेश्वर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि पूरन सिंह बिष्ट निवासी गोगियापानी, फल्याटी थाना बागेश्वर ने विदेश (ब्राजील) में नौकरी दिलाने के नाम पर दादर एवं नागर हवेली में कुछ लोगों से धोखाधड़ी की। आरोपी के खिलाफ खानवेल थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसके बाद खानवेल थाना मेें तैनात उप निरीक्षक नीलेश काटेकर की अगुवाई में टीम आरोपी की धरपकड़ के लिये बागेश्वर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को रविवार देर रात को बागेश्वर के मंडलसेरा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद दादर एवं नागर हवेली की पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें