हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नेपाल। नेपाल मेें अगले महीने सम्पन्न होने वाले आम चुनाव को लेकर भारत मित्र राष्ट्र नेपाल को पूर्ण सहयोग करेगा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पूरी सतर्कता बढ़ायी जायेगी। इसके अलावा दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ाने के साथ ही अवैध गतिविधियों पर भी रोक लगायेंगे।
भारत व नेपाल के बीच हुई शुक्रवार को सम्पन्न हुई समन्वय बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी। नेपाल के कंचनपुर में हुई बैठक में नेपाल के कंचनपुर के मुख्य जिलाधिकारी श्रीराम प्रसाद पांडे की ओर से कहा गया कि नेपाल में आगामी 13 मई को चुनाव सम्पन्न होने हैं। चुनाव से 48 घंटे पहले चुनाव आचार संहिता के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी।
भारत से सटी पूरब से लेकर पश्चिमी सीमा पर इस दौरान सतर्कता के साथ ही आवाजाही के साथ ही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाया जाना जरूरी है। कंचनपुर के मुख्य जिलाधिकारी की ओर से भारतीय अधिकारियों से पूर्ण सहयोग की मांग की गयी।
भारत की ओर से मित्र राष्ट्र नेपाल को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि दोनों देशों के बीच सीमा पर मानव तस्करी, हथियारों, आबकारी व मादक पदार्थों के अलावा विस्फोटक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिये विशेष एहतियात बरता जायेगा। साथ ही सीमा पर सुरक्षा को लेकर आपसी सहयोग बढ़ायेंगे। जंगलों के रास्ते होने वाली तस्करी पर भी रोक लगाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में पूर्णागिरी मेले में आने वाले नेपाली श्रद्धालुओं को हरसंभव मदद देने व भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा को लेकर आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर भी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई और समाधान सहमति बनी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि दोनों देशों के बीच सीमा निर्धारण को लेकर जल्द ही एक संयुक्त समिति का गठन किया जायेगा और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के माध्यम से सीमा का सर्वे करा कर सीमा विवाद का हल निकाला जायेगा।
बैठक में भारत की ओर से उत्तराखंड के कुमाऊं के पुलिस उपमहानिरीक्षक डा0 नीलेश आनंद भरणे, चंपावत, उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी विनीत तोमर व युगल किशोर पंत, उप्र पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी उधमसिंह नगर टीसी मंजूनाथ, एसपी चंपावत देवेन्द्र पींचा, एसपी पीलीपीत देवेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे जबकि नेपाल की ओर से सीडीओ राम प्रसाद पांडे, डीआईजी पुरूषोत्तम कंडेल, डीआईजी दुर्गा प्रसाद भट्टराई, एसपी जनक राय पांडे आदि अधिकारी भी मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें