- नशे के कारोबार करने वालों को संरक्षण देने वाले 02 अन्य भी गिरफ्तार
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधो की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के दौरान अभियुक्त लईक अहमद उर्फ हलुवा पुत्र मौ0 रफीक अहमद निवासी अफसार के मकान मे किराये पर मोहम्मदी चौक मौहम्मदी मस्जिद के पास उम्र 32 वर्ष को 50 अदद नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया व नशे के कारोबार करने वालों को संरक्षण देने वाले 02 अन्य अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा पुलिस उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौड़ व पुलिस कर्मीयो द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अभियुक्त लईक अहमद उर्फ हलुवा पुत्र मौ0 रफीक अहमद निवासी अफसार के मकान मे किराये पर मोहम्मदी चौक मौहम्मदी मस्जिद के पास उम्र—32 वर्ष को 50 अदद नशीले इंजेक्शन क्रमशः 25 अदद इंजेक्शन कम्पनी BUPINE (buprenorphine Injection IP 02 ml) व 25 अदद इंजेक्शन Avil ((Pheniramine Maleate Injection Ip 10 ml) व Dispo van 2 m सिरिन्ज 5 अदद के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया।
वही अभियुक्त लईक उर्फ हलुवा उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उक्त बरामदा नशीले इंजेक्शन बन्टी नामक युवक जो मुरादाबाद में डबल फाटक के पास रहता है के पास से लाया है तथा पूर्व में अभियुक्त लईक द्वारा 400 अदद नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई अभियुक्तगण असद वारसी आदि को की थी। अभियुक्त लईक उर्फ हलुवा पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला में पंजीकृत है।
इधर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कुमार व पुलिस टीम द्वारा नशे के कारोबार करने वालों को संरक्षण देने वाले अभियुक्तगण क्रमश फरीद अहमद उर्फ आशू पुत्र स्वं0 सगीर अहमद उर्फ लक्की टेलर निवासी इन्द्रानगर ठोकर बड़ी रोड प्रथम गली वार्ड न0-33 उम्र -28 बर्ष के खिलाफ थाना संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट व अभियुक्त शाहनावाज अंसारी उर्फ आनू पुत्र स्वं0 समीम अंसारी निवासी वार्ड न0-31 मलिक का बगीचा पानी की टंकी वाली गली उम्र-19 बर्ष को अन्तर्गत धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उ0नि0 संजीत कुमार, उ0नि0 मनोज कुमार, का0 भूपेन्द्र जयेष्ठा, का0 मुन्ना सिंह, का0 रिजवान अली, का0 दिलशाद अहमद शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें