
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में गौलापार बाईपास रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी चालक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलापार बाईपास रोड पर आज शुक्रवार को सुबह के समय स्कूटी संख्या यूके 04 वाय 9895 से रूपाली उम्र 19 वर्ष दूध लेने के लिए डेरी जा रही थी, इसी दौरान पीछे से आ रही कार संख्या यूके 12 टीबी 1100 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां युवती का इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

